IND VS SA मैच के टिकट ब्लैक में न खरीदें…दलाल गिरफ्तार, जानें असली कीमत और बचने के तरीके

रायपुर : में 3 दिसंबर को होने वाले IND vs SA वनडे मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे ही टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में पूरा स्लॉट सोल्ड आउट हो गया। टिकट के लिए बढ़ती मांग के बीच अब IND vs SA Raipur ticket black marketing का मामला भी सामने आने लगा है, जिससे क्रिकेट प्रेमी परेशान हैं।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध थे। लेकिन स्टेडियम के मुख्य गेट के बाहर कई दलाल 2500 रुपये वाले टिकट की कीमत 7 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। बढ़ती भीड़ और टिकट की कमी से ब्लैक मार्केटिंग लगातार बढ़ती जा रही है।
पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है। 30 नवंबर को रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों—ऋतिक माकीजा और देवव्रत माकीजा—को गिरफ्तार किया। वे अवैध रूप से ऊंची कीमत पर टिकट बेचते पकड़े गए। इस बीच यह भी स्पष्ट किया गया कि मैच 13 दिसंबर नहीं, बल्कि 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। दोनों टीमें 2 दिसंबर को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।
ऑनलाइन टिकट बिक्री 28 नवंबर को शाम 5 बजे शुरू हुई थी और कुछ ही मिनटों में सभी टिकट खत्म हो गए। वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते लगातार कुछ देर बाद ‘Sold Out’ का नोटिफिकेशन दिखने लगा। ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शक अब इंडोर स्टेडियम से अपने फिजिकल टिकट ले रहे हैं।
भारत की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम खेलेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी टेम्बा बावुमा की अगुआई में मजबूत दिखाई दे रही है। अब तक के वनडे रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा इंडिया पर भारी रहा है। दोनों के बीच 95 मैचों में भारत को 41 और अफ्रीका को 51 मुकाबलों में जीत मिली है।






