छत्तीसगढ़

रायपुर में आज होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी हर खास बात!

IND VS SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले मुकाबले के लिए राजधानी रायपुर में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. शहर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दोनों दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया.

वहीं मैच का टॉस दोपहर 01:00 बजे (IST) होगा. इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे (IST) पहली गेंद फेंककर की जाएगी.

क्रिकेट का महामुकाबला, कोहली-रोहित पर रहेंगी निगाहें
रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली. वही रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए थे. सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है, और अब रायपुर में एक बार फिर फैंस की नजरें कोहली और रोहित पर टिकी रहेंगी. दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में भी बड़ी पारी खेलने के लिए उत्सुक हैं.

फैंस में गजब का उत्साह
बता दें कि रायपुर में करीब तीन साल बाद कोई वनडे मुकाबला होने जा रहा है, इसलिए इस मैच को लेकर गजब का रोमांच वहां देखने के लिए मिल रहा है. हालांकि इस बीच टी20 मैच हुए, लेकिन वनडे मैच काफी लंबे अर्से बाद हो रहा है. इसके साथ ही खास बात ये है कि सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेल रहे हैं. पहले मैच में इन दोनों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे पता चलता है कि इन दोनों के पास फार्म है. उम्मीद की जानी चाहिए कि रांची की तरह ही रायपुर में रोहित और कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी आएगी.

मैच में खेलेंगे ये खिलाड़ी
सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल खेलेंगे.

वहीं मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, रूबिन हर्मन, केशव महाराज, मार्को यानसन, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन खेलेंगे.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button