छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर

रायपुर: संघ लोक सेवा आयोग 2024 के तहत चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी और एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इसके बाद चयनित 179 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को अलग-अलग कैडर अलॉट कर दिया गया है।
IAS Officers Cadre Allocation full list 2025 : बात करें UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे की तो उन्हें अपना होम कैडर उत्तर प्रदेश ही मिला है। इसी तरह दूसरी रैंक हासिल करने वाली हरियाणा की हर्षिता गोयल के गुजरात कैडर आवंटित हुआ है। छत्तीसगढ़ कैडर पाने वाले तीन अफसरों में तमिलनाडु के गोकुल आरके, तेलंगाना स्टेट के वाध्यता यशवनाथ और उत्तर प्रदेश के इशांत जायसवाल का नाम शामिल है। फ़िलहाल यह जिलों में तैनाती के दौरान प्रशिक्षण काल में रहेंगे।





