बड़ी खबर : इंदौर में 1946 करोड़ की GST डिमांड, गुटखा कारोबारी के होश उड़े…6 साल पुरानी छापेमारी के बाद नया मोड़, जानें पूरा मामला

Indore News: सेंट्रल जीएसटी और एक्साइज कमिश्नरेट, इंदौर ने गुटखा कारोबार से जुड़े किशोर वाधवानी समेत कई अन्य व्यक्तियों और कंपनियों पर करीब 1946 करोड़ रुपए की भारी-भरकम टैक्स डिमांड जारी की है. इसे अब तक मध्य प्रदेश में किसी कारोबारी पर लगाया गया सबसे बड़ा टैक्स डिमांड माना जा रहा है.
विभाग ने इन लोगों को भी भेजा नोटिस
यह नोटिस एलोरा टोबैको, दबंग दुनिया पब्लिकेशन, विनायका फिल्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड, शिमला इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रानी प्रेस प्राइवेट लिमिटेड सहित कई अन्य कंपनियों और व्यक्तियों, जैसे श्याम खेमानी, अनमोल मिश्रा, धर्मेंद्र पीठादिया, राजू गर्ग, देवेंद्र द्विवेदी, विनोद बिदासरिया, रमेश परिहार, जौहर हसन, एनजी ग्राफिक्स एंड ब्लॉक मेकर्स आदि को टैक्स चोरी में संलिप्त पाए जाने के आधार पर भेजा गया है.
सिगरेट और पान मसाले की बिक्री पर चोरी किया टैक्स
जांच में सामने आया कि 2017 से 2020 के बीच इन इकाइयों ने अवैध रूप से सिगरेट और पान मसाले का उत्पादन व बिक्री कर टैक्स से बचने की कोशिश की. अलग-अलग अवधियों में हुई टैक्स चोरी का कुल आंकड़ा 1946.23 करोड़ रुपए तक पहुंचा, जबकि 76.67 करोड़ रुपए की एक्साइज ड्यूटी भी चुकाई नहीं गई.






