मध्यप्रदेश

दिल दहला देने वाला हादसा…BDS जवानों के वाहन की भीषण टक्कर, 4 शहीद, 1 घायल…क्या लापरवाही बनी जानलेवा

मध्य प्रदेश के सागर जिले में NH-44 हादसा एक दर्दनाक खबर बनकर सामने आया है। नेशनल हाइवे 44 पर हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना में बम निरोधक दस्ता (BDS) के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। सभी जवान अपने जरूरी कर्तव्यों को पूरा करके मुरैना से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

यह घटना बांदरी मालथौन के पास तड़के करीब 4 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, जवानों का वाहन सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही चार जवानों ने दम तोड़ दिया। NH-44 हादसा कैसे हुआ, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों का सही पता लगाया जा सके।

मृत जवानों की पहचान प्रधुमन दीक्षित (मुरैना), अमन कौरव (मुरैना), परमलाल तोमर (चालक, मुरैना) और विनोद शर्मा (डांग मास्टर, भिंड) के रूप में हुई है। इन सभी जवानों की अचानक हुई मौत से उनके परिवारों और विभाग में गहरा शोक है। वहीं, गंभीर रूप से घायल जवान राजवीन चौहान को तुरंत बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button