देश दुनिया

ICICI Bank Credit Card यूजर्स को नए साल में झटका, जानिए क्या बदल रहा है

ICICI Bank Credit Card: अगर आप ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। नए साल की शुरुआत के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर कार्डधारकों की जेब पर पड़ेगा। बैंक ने क्रेडिट कार्ड सर्विस चार्ज, ट्रांजेक्शन फीस और रिवॉर्ड प्वाइंट्स से जुड़े नए संशोधनों की घोषणा की है, जो जनवरी 2026 से चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे।

सबसे बड़ा झटका उन यूजर्स को लगेगा, जो ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ड्रीम-11, MPL, Rummy Culture और Junglee Games जैसे प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन करने पर अब कुल राशि का 2% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह चार्ज भविष्य में लागू होने वाले नए मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) पर भी लागू किया जा सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, अधिकांश चार्ज 15 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे, जबकि रिवॉर्ड प्वाइंट्स से जुड़े बदलाव 1 फरवरी 2026 से लागू किए जाएंगे। ICICI Bank Credit Card के सुपर-प्रीमियम एमराल्ड कार्ड धारकों के लिए डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) चार्ज बढ़ाकर 2% कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकारी सेवाओं, फ्यूल, टैक्स पेमेंट और रेंट पर अब कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। नए ऐड-ऑन कार्ड के लिए 3,500 रुपये का शुल्क भी देना होगा।

इसके अलावा रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर मासिक सीमा तय कर दी गई है। एमराल्ड, एमराल्ड प्राइवेट, रूबिक्स और सैफिरो कार्ड पर अधिकतम 20,000 रुपये तक के खर्च पर ही रिवॉर्ड मिलेंगे। वहीं कोरल, CSK, एक्सप्रेशंस प्लेटिनम और अन्य मिड-रेंज कार्ड्स पर यह सीमा 10,000 रुपये होगी। अमेजन पे, पेटीएम, फ्रीचार्ज, ओलामनी और मोबीक्विक जैसे वॉलेट में 5,000 रुपये या उससे ज्यादा लोड करने पर 1% शुल्क भी देना होगा।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button