नए साल के पहले दिन CM साय की बड़ी बैठक, मंत्रालय में तय होंगी प्राथमिकताएं

रायपुर : में नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रशासनिक मोर्चे पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। CM साय की मंत्रालय बैठक 1 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें शासन के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक को नए साल की दिशा और कार्यशैली तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
बैठक में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को भी इस विचार-विमर्श में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। शासन के विभिन्न स्तरों के अधिकारियों की एक साथ मौजूदगी से यह स्पष्ट है कि सरकार नए वर्ष में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर देने जा रही है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार शाम एक संक्षिप्त सूचना जारी की गई थी। इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संवाद में शासन की प्राथमिकताएं, भावी कार्ययोजनाएं और सुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।
सूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह बैठक शासन के कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें और जनहित से जुड़े निर्णयों को तय समय-सीमा में धरातल पर उतारा जाए।
CM साय की मंत्रालय बैठक को लेकर प्रशासनिक हलकों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए वर्ष 2026 के लिए शासन की प्राथमिकताओं की स्पष्ट रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को सुशासन और जवाबदेही को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश भी मिल सकते हैं।






