बीजापुर सुकमा में बड़ी मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने मार गिराए 14 नक्सली, मौके से हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। सुकमा के किस्टाराम इलाके में 12 और बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
बता दें कि, इस मुठभेड़ में नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी के तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं मुठभेड़ स्थल से एके 47 और इंसास जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुकमा डीआरजी के जवान मौक़े पर मौजूद एसपी किरण चव्हाण मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एक साथ 14 नक्सली ढेर
आपको बता दें कि 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि खुद SP किरण चव्हाण ने की है। सुबह से नक्सलियों पर बड़े प्रहार हो रहे हैं। सुकमा और बीजापुर जिले में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर किया है, वहीं सुकमा में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल एरिया कमांडर सचिन मंगडू , ACM हितेश सहित 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस बात की पुष्टि ASP ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए माओवादियों को ढेर कर दिया। सर्च के दौरान मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल, पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान जारी है।






