देश दुनिया

आपके नाम पर चल रहे हैं 9 सिम कार्ड! क्या आपको पता है? तुरंत ऐसे करें चेक और अनचाहे नंबर को करें ब्लॉक

Aadhaar Linked SIM: आज के इस डिजिटल दौर में मोबाइल नंबर हमारी पहचान का अहम हिस्सा बन चुका है. बैंकिंग, सोशल मीडिया और सरकारी सेवाओं में इसका इस्तेमाल आम है. लेकिन फर्जी सिम और साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के कारण यह जानना जरूरी हो गया है कि कहीं आपके आधार कार्ड पर कोई अनजान सिम तो एक्टिव नहीं है.

एक आधार कार्ड से कितने सिम खरीद सकते हैं ?
नए टेलीकॉम नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम ही एक्टिव हो सकती हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में यह सीमा 6 सिम तय की गई है. अगर इस तय संख्या से ज्यादा सिम पाई जाती हैं, तो उस व्यक्ति पर जुर्माना भी लग सकता है. साथ ही यदि आपकी आईडी पर कोई ऐसी सिम एक्टिव है जिसका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो उसके गलत उपयोग की कानूनी जिम्मेदारी भी आपकी बन सकती है. वहीं फ्रॉड या किसी गैरकानूनी काम में उस सिम के इस्तेमाल से आपको परेशानी भी हो सकती है.

कैसे चेक करें ?
आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम एक्टिव हैं, यह जानने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ‘संचार साथी’ और ‘TAFCOP’ पोर्टल की सुविधा दी है.
इन पोर्टल्स की मदद से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पूरी जानकारी पा सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in या sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें.
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर लॉगिन करें.
लॉगिन करते ही आपकी आईडी से जुड़े सभी एक्टिव मोबाइल नंबरों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.

लिस्ट में फर्जी या अनजान नंबर दिखे तो क्या करें?
अगर लिस्ट में कोई ऐसा मोबाइल नंबर दिखाई दे, जिसे आप नहीं पहचानते या इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उसके सामने दिए गए ‘Not My Number’ या ‘Not Required’ ऑप्शन पर क्लिक करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट आईडी या रेफरेंस नंबर मिलेगा. जांच पूरी होने पर वह फर्जी सिम या तो बंद कर दी जाएगी या आपकी आईडी से हटा दी जाएगी. इस प्रोसेस के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता, हालांकि सिम को पूरी तरह डिएक्टिवेट होने में कुछ दिन का समय लग सकता है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button