कोरबा के SECL की दीपका में कोयला खदान में ब्लास्टिंग से किसान की मौत

छत्तीसगढ़ के SECL की दीपका खदान में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान उछला पत्थर एक किसान के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल और CISF के जवानों को तैनात किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दिया जाए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन उन्हें समझाइश देने में जुटी हुई है। घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान रेकी गांव निवासी लखन लाल पटेल (60) के रूप में हुई है। बेटे अनिल कुमार ने बताया कि पिता हरदीबाजार में अपने साढ़ू भाई के यहां गए थे। वहां से पैदल लौटते समय यह हादसा हुआ। वहीं SECL प्रबंधन ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही कहा कि एरिया प्रबंधन मामले का विश्लेषण कर रहा है।

गाँव लौटते वक्त हुआ हादसा
लखन लाल पटेल पेशे से किसान थे। वह बुधवार सुबह अपने साढ़ू भाई के यहां गए थे। दोपहर करीब 3 बजे वह वापस अपने गांव रेकी लौट रहे थे। इस दौरान दीपका खदान में हैवी ब्लास्टिंग से उछला पत्थर उनके सिर पर लगा, जिससे वे नीचे गिर पड़े।
आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसान की पत्नी गाड़ी के नीचे बैठे रोते नजर आई।
घटना के बाद शव रखकर प्रदर्शन
घटना से नाराज परिजन और ग्रामीण शव लेकर घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने शव रखकर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस बस तैनात किया गया है। पुलिस-प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने की कोशिश में जुटी हुई है।






