गरियाबंद में अश्लील डांस मामले में 14 और लोगों पर हुई FIR, हटाए जा चुके है डांसर पर पैसा लुटाने वाले SDM

गरियाबंद: जिले में उरमाल गांव में आयोजित ओपेरा की आड में अश्लील डांस के मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। देवभोग थाना क्षेत्र में सामने आए इस प्रकरण में आयोजक समिति से जुड़े 14 और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इससे पहले इस मामले में चार लोगों पर अपराध दर्ज किया जा चुका है। देवभोग पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हटाए गये एसडीएम तुलसी दास
Gariyaband Obscene Dance Video : पूरा छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील नृत्य कराए जाने से जुड़ा है। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। आयोजन की अनुमति देने और कार्यक्रम के संचालन में गंभीर लापरवाही सामने आने की बात कही गई है।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए आयुक्त (कमिश्नर) को भेजा जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ओडिशा से आये थे बार डांसर
Gariyaband Obscene Dance Video : जानकारी के अनुसार, देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंच पर अश्लील अंदाज में नृत्य किया। 8 जनवरी से कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने लगी और देर रात तक डांस चलता रहा।
सुबह तक चलता रहा नग्न प्रदर्शन
मामला तब और तूल पकड़ गया जब 9 जनवरी को मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम स्वयं कार्यक्रम देखने पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनके लिए आगे की सीट आरक्षित रखी गई थी। आरोप है कि रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक अर्धनग्न अवस्था में डांसर मंच पर नाचती रहीं और मौजूद लोग खुलेआम पैसे लुटाते रहे। 10 जनवरी को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। देवभोग पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
सूरजपुर : वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का मामला, रेस्ट हाउस पहुंची जांच टीम






