Chhattisgarh- स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों पर मधुमक्खियों का अटैक, मची अफरा तफरी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़): न्यायधानी के विवेकानंद उद्यान में आयोजित ‘स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव’ उस समय अव्यवस्था का शिकार हो गया, जब अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने कार्यक्रम स्थल पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना के कारण कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा और आनन-फानन में डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ इसका समापन किया गया।
प्रमुख हस्तियां और स्कूली बच्चे थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, इस गरिमामय समारोह में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। जब कार्यक्रम अपनी गति पर था, तभी मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर धावा बोल दिया।
मैदान में मची भगदड़
मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वहां मौजूद बच्चों और अतिथियों में भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे काफी देर तक उद्यान में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति को बिगड़ता देख सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को संक्षिप्त कर दिया गया।
सुरक्षित समापन
हालात को नियंत्रित करने के लिए डिप्टी सीएम ने अपना संबोधन दिया और तुरंत कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी के गंभीर रूप से हताहत होने या बड़ी हानि की सूचना नहीं मिली है।






