स्वामी विवेकानंद जयंती पर ‘यूथ मैराथन’ का भव्य आयोजन; मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक अनुज शर्मा ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह
आज राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) के तट पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के पावन अवसर पर एक भव्य स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व व उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा व धरसींवा विधायक अनुज शर्मा सम्मिलित हुए। विशेष बात यह रही कि दोनों जन-प्रतिनिधियों ने न केवल झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया, बल्कि स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़ लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर स्वामी जी के संदेशों और ऊर्जा को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। आज की यह दौड़ केवल शारीरिक फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि स्वामी जी के ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको’ के संकल्प को दोहराने के लिए है। राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास

वही विधायक अनुज शर्मा ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। रायपुर का यह बूढ़ा तालाब स्वामी जी की स्मृतियों से जुड़ा है। यहाँ युवाओं का यह सैलाब बताता है कि छत्तीसगढ़ का भविष्य ऊर्जावान हाथों में है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
यह दौड़ सुभाष स्टेडियम से शुरू होकर विवेकानंद सरोवर (बूढ़ा तालाब) तक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। दौड़ से पूर्व युवाओं ने स्वामी जी के सिद्धांतों पर चलने और नशामुक्त, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ ली। समापन पर विभिन्न श्रेणियों में विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा,धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, निजी विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, सचिव उच्च शिक्षा विभाग डॉ. एस. भारतीदासन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, युवा एवं नागरिक उपस्थित रहे।






