Sports

IND vs NZ निर्णायक मैच से पहले शुभमन गिल की खास तैयारी, होटल में लगवाई 3 लाख की मशीन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं और ‘करो या मरो’ के इस मैच की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच भारतीय कैंप से जुड़ी एक असामान्य लेकिन अहम सावधानी सुर्खियों में है।

शुभमन गिल की ‘खास’ मशीन बनी चर्चा का विषय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंदौर में अपने होटल रूम में करीब ₹3 लाख की एक अत्याधुनिक वाटर प्यूरीफिकेशन मशीन लगवाई है। यह मशीन बोतलबंद और आरओ (RO) पानी को भी दोबारा शुद्ध करने में सक्षम है। दिलचस्प बात यह है कि टीम जिस फाइव-स्टार होटल में ठहरी है, वहां पानी की गुणवत्ता के सख्त मानक मौजूद हैं। इसके बावजूद गिल ने कोई जोखिम नहीं लिया।

क्यों लिया गया यह एहतियाती फैसला?

हाल के दिनों में इंदौर जल प्रदूषण से जुड़ी खबरों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा है। ऐसे में IND vs NZ के निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी बीमार पड़ने का खतरा नहीं उठाना चाहता। शुभमन गिल की यह व्यक्तिगत व्यवस्था टीम के हाई-लेवल अलर्ट और प्रोफेशनल अप्रोच को दर्शाती है।

मैदान पर भी होगा बड़ा इम्तिहान

मैदान के बाहर की इस सतर्कता के बीच मैदान पर मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है। होलकर स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है—यहां खेले गए सभी 7 वनडे भारत ने जीते हैं। IND vs NZ के इस निर्णायक मैच में अब सबकी नजरें शुभमन गिल पर होंगी, कि क्या वह अपनी सावधानी को शानदार प्रदर्शन में बदल पाते हैं या नहीं।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button