Raipur News : फेसबुकिया इश्क का ‘शॉक’: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, सदमे में पति अस्पताल पहुँचा

रायपुर/दुर्ग: सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक ‘फ्रेंडशिप’ ने रायपुर के एक हंसते-खेलते परिवार को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया। फेसबुक फ्रेंड के प्यार में पागल तीन बच्चों की मां अपने घर-बार को छोड़कर फरार हो गई। इस घटना का पति पर ऐसा वज्रपात हुआ कि वह गहरे सदमे में चला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, दुर्ग पुलिस की तत्परता ने इस बिखरे हुए परिवार को एक बार फिर उम्मीद दी है।
फेसबुक फ्रेंड के लिए छोड़ा 15 साल का संसार
Raipur News : मामला रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहाँ रहने वाली 38 वर्षीय महिला की दोस्ती फेसबुक पर दुर्ग निवासी एक 31 वर्षीय युवक से हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और पिछले रविवार को महिला अचानक अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर लापता हो गई।
महिला के अचानक गायब होने से घर में कोहराम मच गया। परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की शुरुआती सुस्ती ने उनकी चिंता और बढ़ा दी। इस बीच महिला के मोबाइल की लोकेशन कभी रतनपुर तो कभी जगदलपुर बता रही थी, जिससे परिजन पागलों की तरह यहाँ-वहाँ भटकते रहे।
एसएसपी विजय अग्रवाल की एंट्री और ‘एक्शन’
शुक्रवार को हताश परिजन दुर्ग कंट्रोल रूम पहुँचे। उसी वक्त एसएसपी विजय अग्रवाल एक क्राइम मीटिंग से बाहर निकल रहे थे। पीड़ित परिवार की व्यथा सुनते ही एसएसपी ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाई और महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।
गयानगर में दबिश: पुलिस ने प्रेमी जोड़े को घेरा
एसएसपी का आदेश मिलते ही महिला थाना पुलिस की टीम सक्रिय हुई। सटीक लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने दुर्ग के गयानगर स्थित एक मकान में दबिश दी। दोपहर करीब 12:20 बजे पुलिस ने महिला और उसके फेसबुक फ्रेंड को सुरक्षित हिरासत में ले लिया।
काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा
पुलिस दोनों को लेकर महिला थाना पहुँची। वहां महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत ने महिला की गहन काउंसलिंग की। उसे बच्चों के भविष्य और परिवार की अहमियत समझाई गई। लंबी बातचीत और समझाइश के बाद महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।





