छत्तीसगढ़ भाजपा में नए ‘सारथी’ की तलाश: नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने के बाद नियुक्त होंगे नए प्रदेश प्रभारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में संगठन के नए मुखिया (प्रभारी) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अब छत्तीसगढ़ की कमान किस अनुभवी नेता के हाथों में होगी।
नियुक्ति में लग सकता है 2 से 3 महीने का समय
भाजपा सूत्रों की मानें तो प्रदेश को नया प्रभारी मिलने में अभी कम से कम दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है। इसके पीछे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है, राष्ट्रीय अध्यक्ष के औपचारिक शपथ ग्रहण में करीब 8 से 10 दिन लगेंगे। पदभार संभालने के बाद नितिन नबीन अपनी नई राष्ट्रीय टीम और कार्यकारिणी का गठन करेंगे, जिसमें एक महीने का समय लग सकता है।पूरी टीम तय होने के बाद ही छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के प्रभारियों के नामों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
अनुभव और रणनीति पर रहेगा जोर
आगामी तीन वर्षों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व किसी वरिष्ठ और अनुभवी चेहरे को ही छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपना चाहता है। नए प्रभारी के चयन के लिए कुछ प्रमुख मापदंड तय माने जा रहे हैं, जिसे अन्य राज्यों में चुनाव प्रबंधन का गहरा अनुभव हो।
संगठन और RSS से तालमेल
कमान ऐसा नेता को मिल सकती है जो संगठन और संघ (RSS) दोनों के बेहद करीब हो। पिछले चुनावों की तुलना में छत्तीसगढ़ के बदलते राजनीतिक समीकरणों और विपक्ष के हमलों का मजबूती से जवाब देने की रणनीति बनाने में सक्षम हो।
फिलहाल छत्तीसगढ़ भाजपा के गलियारों में उत्सव का माहौल है। प्रदेश के जो वरिष्ठ नेता दिल्ली में मौजूद हैं, उन्होंने नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तत्काल बधाई दी। वहीं, रायपुर में मौजूद दिग्गज नेता भी अब दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं ताकि अपने पूर्व प्रभारी और नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दे सकें।






