PWD का ‘ओपन चैलेंज’: सड़क पर गड्ढा दिखाओ, विभाग को बताओ… 31 जनवरी तक छत्तीसगढ़ होगा स्मूथ!

रायपुर। क्या आप सड़क पर चलते समय गड्ढों से परेशान हैं? क्या आपकी गाड़ी के टायर और कमर इन गड्ढों की वजह से जवाब दे रहे हैं? तो अब अपनी शिकायत केवल मन में मत रखिए, मोबाइल निकालिए और फोटो खींचकर सीधे सरकार को भेज दीजिए। छत्तीसगढ़ PWD विभाग ने एक ऐसा ‘ओपन चैलेंज’ शुरू किया है, जिसने पूरे प्रदेश में चर्चा छेड़ दी है।
पहली बार सोशल मीडिया पर ‘गड्ढा हंट’
लोक निर्माण विभाग (PWD) अब फाइलों से निकलकर फेसबुक और इंस्टाग्राम की दुनिया में आ गया है। विभाग ने सोशल मीडिया पर ‘CG PWD Open Challenge’ नाम से एक मुहिम शुरू की है।
यदि आपको PWD की किसी भी सड़क पर गड्ढा दिखता है, तो आप विभाग के फेसबुक या इंस्टाग्राम पेज पर उसकी फोटो पोस्ट कर सकते हैं।आपकी पोस्ट पर विभाग या तो गड्ढे का तकनीकी कारण बताएगा या फिर तत्काल उसे ठीक (Repair) करेगा।जानकारी देने वाले जागरूक नागरिकों का विभाग सार्वजनिक रूप से आभार भी व्यक्त करेगा।
मिशन 31 जनवरी : 450 करोड़ का ‘सड़क कायाकल्प’
यह केवल एक सोशल मीडिया कैंपेन नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा लक्ष्य है।विभाग ने इस महा-अभियान के लिए 450 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फंड जारी किया है।प्रदेश की लगभग 8000 किलोमीटर लंबी सड़कों की सूरत बदली जा रही है। विभाग का दावा है कि 31 जनवरी 2026 के बाद PWD की सड़कों पर एक भी गड्ढा नजर नहीं आएगा।
यह पहल पारदर्शिता की एक नई मिसाल है। हम चाहते हैं कि जनता सड़क सुरक्षा में हमारी साझीदार बने। अगर काम में कहीं कमी है, तो उसे छिपाने के बजाय हम सुधारने में विश्वास रखते हैं।” — वरिष्ठ अधिकारी, PWD विभाग
सिर्फ मरम्मत नहीं, बेहतर सुरक्षा का वादा
विभाग का कहना है कि 450 करोड़ का यह निवेश केवल ‘पैचवर्क’ नहीं है, बल्कि लोगों को एक सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव देने की गारंटी है। सोशल मीडिया पेज के जरिए आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित होने से अब ठेकेदारों और अधिकारियों की जवाबदेही भी बढ़ गई है। अब आपकी एक फोटो सड़क की किस्मत बदल सकती है। तो अगली बार जब सड़क पर गड्ढा दिखे, तो गुस्सा होने के बजाय फेसबुक/इंस्टा पर PWD को ‘टैग’ करना न भूलें!






