छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह कोर्स करना हुआ जरुरी नहीं तो रुक जाऐगी सैलरी

मिशन कर्मयोगी के तहत, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (iGOT) कर्मयोगी पोर्टल पर राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए एक तय पोस्ट-स्पेसिफिक ट्रेनिंग कोर्स ज़रूरी कर दिया गया है। इस ट्रेनिंग के बारे में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन मिनिस्ट्री ने सभी डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को एक लेटर जारी किया है।
3 ट्रेनिंग कोर्स ज़रूरी तौर पर करने होंगे पूरे
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी अविनाश चंपावत की तरफ से जारी लेटर में बताया गया कि छत्तीसगढ़ मिनिस्ट्री लेवल पर काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को (iGOT) कर्मयोगी पोर्टल पर अपने-अपने पोस्ट के लिए तय अटैच्ड ट्रेनिंग लिस्ट के हिसाब से 10 में से 3 ट्रेनिंग कोर्स ज़रूरी तौर पर पूरे करने होंगे। इस सिलसिले में, डिपार्टमेंट में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को 3 ज़रूरी कोर्स पूरे करने और उनके पूरे होने की एंट्री कर्मयोगी पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) के सेक्रेटरी अविनाश चंपावत की तरफ से सभी डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को जारी लेटर में साफ निर्देश दिए गए हैं कि मिनिस्ट्री लेवल पर काम करने वाले सभी ऑफिसर और एम्प्लॉई को अपनी पोजीशन के हिसाब से, अटैच्ड ट्रेनिंग लिस्ट के हिसाब से, अवेलेबल 10 कोर्स में से कम से कम तीन ज़रूरी कोर्स पूरे करने होंगे। लेटर के मुताबिक, इन तीन ज़रूरी कोर्स को पूरा करने के बाद, संबंधित ऑफिसर और एम्प्लॉई को कर्मयोगी पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी।
डिपार्टमेंटल सेक्रेटरी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने सबऑर्डिनेट ऑफिसर और एम्प्लॉई को ये कोर्स पूरा करने और पोर्टल पर अपनी एंट्री अपडेट करने के लिए ज़रूरी निर्देश दें। यह कदम राज्य सरकार के एम्प्लॉई की कैपेसिटी बिल्डिंग और मिशन कर्मयोगी के मकसद को पूरा करने की दिशा में ज़रूरी है, जो डिजिटल तरीकों से लगातार सीखने और डेवलपमेंट पर ज़ोर देता है। डिपार्टमेंट को इन निर्देशों का सख्ती से पालन पक्का करने के लिए कहा गया है।





