छत्तीसगढ़

कोरबा में सील दुकान से अवैध कबाड़ का कारोबार, 3 गिरफ्तार

कोरबा। जिला प्रशासन की ओर से सील की गई कबाड़ दुकान के पास अवैध कारोबार जारी होने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस ने आधी रात छापा मारा। कार्रवाई में मौके से तीन वाहन जब्त किए गए और तीन आरोपी गिरफ्तार हुए।

जब्त वाहन और कबाड़ का विवरण

जिन वाहनों को जब्त किया गया, उनमें लोहे के बड़े पाइप और अन्य कबाड़ भरे हुए थे। गिरफ्तार आरोपी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और वे सील दुकान के बावजूद चोरी-छिपे कबाड़ खरीदकर दूसरे जिले भेजने की योजना बना रहे थे।

पुलिस कार्रवाई

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान कबाड़ से भरे वाहन जब्त किए गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button