रंगे हाथ पकड़ी गई ‘नशा वाली आंटी…गांजा बेच रही महिला को पुलिस ने दबोचा, इलाके में हड़कंप

रायपुर। पुलिस आयुक्त संजीव शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित तुकाराम कामले के दिशा-निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तेलीबांधा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तारकेश्वर पटेल, सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन रमाकांत साहू और थाना प्रभारी तेलीबांधा की टीम ने विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया।
3.7 किलो गांजा जब्त, महिला गिरफ्तार
सर्चिंग के दौरान आरती तेलासी (30 वर्ष) पत्नी आशीष तेलासी, निवासी सुभाष नगर, देवारपारा के पास से एक सफेद प्लास्टिक थैला और एक कपड़े का थैला बरामद किया गया। जांच में पता चला कि प्लास्टिक थैले में 2.170 किलो और कपड़े के थैले में 1.530 किलो गांजा था। कुल मिलाकर 3.700 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 30,700 रुपए बताई गई, गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया।
कार्रवाई और कानूनी प्रावधान
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया (अप. क. – 31/26) और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकना और अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।





