बिलासपुर संभाग

𝟯𝟲𝗖𝗚 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 – स्कूल वैंन पलटी, 12 बच्चें घायल, ड्राइवर समेत 5 गंभीर

सक्ती में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसके कारण ड्राइवर और 12 बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चे स्कूल से वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया है। हादसा फगुरम चौकी क्षेत्र में हुआ है। हादसे के बाद आस-पास के लोग और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक, भाटा गांव में स्थित सनसाइन हिंदी एंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास स्कूल से लौट रहे थे। बच्चे अभी वैन में सवार होकर परसा गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। उसी दौरान हादसा हो गया है। जानकारी मिली है कि वैन में ड्राइवर के अलावा करीब 15 बच्चे सवार थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

🆅🅸🅳🅴🅾 कांकेर : चरामा म 30 वा दिन आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मन करीन हड़ताल

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button