अंबिकापुर- शराब के नशे में धुत्त ग्रामीण ने मासूम की ले ली जान
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहुलडीह में शराब के नशे में धुत्त ग्रामीण ने मासूम की जान ले ली। शराब के नशे में वह खाट पर सो रही मासूम के ऊपर बैठ गया।परिवार के सदस्य हल्ला करते रहे लेकिन नशे में मदहोश व्यक्ति कुछ समझ नहीं पाया। जब उसे हटाया गया तब तक मासूम की मौत हो गई थी।दिल को झकझोर देने घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस ने आरोपित जंगलू नगेशिया को हत्या के आरोप पर गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में सीतापुर थाना प्रभारी शिशिरकान्त सिंह ने बताया कि गिरहुलडीह के नागवंशी मोहल्ले में होली का त्यौहार मनाया जा रहा था। लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर होली की बधाई दे रहे थे।इनमें जंगलू नागवंशी नामक व्यक्ति भी शामिल था।उसने सुबह से शराब का सेवन कर लिया था। शराब के नशे में वह इतना मदहोश था कि वह सही तरीक़े से चल फिर भी नहीं पा रहा था। दोपहर में गांव की ही एक महिला अपनी दूधमुंही बच्ची को घर के अंदर खाट मे सुलाई थी। महिला घरेलू कार्यों में व्यस्त थी। उसी समय गांव का जंगलू नागवंशी होली खेलते हुए आया। वह खाट में बैठने लगा।
महिला द्वारा खाट मे बच्ची के सोने की जानकारी दी गई, और बैठने से मना किया गया लेकिन आरोपित नशे में अपना सुध खो बैठा था।महिला के द्वारा मना करने के बाद भी जंगलू नागवंशी बच्ची के ऊपर खाट मे बैठ गया।महिला द्वारा उठाने पर किसी तरह वह उठा।इसके लिए भी पड़ोसियों की मदद ली गई। महिला जब अपनी बेटी को देखी तो उसका सांस नहीं चल रहा था।इसके बाद भी उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया