बिलासपुर संभाग

छत्तीसगढ़ी भाषा को प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए चकरभाठा से बिलासपुर तक किया गया पदयात्रा

पदयात्रा के दुसरे चरण के तहत जरहाभाटा , तिफरा , हाईकोर्ट परिसर , धमनी , नगपुरा, सिरगिट्टी के रास्ते 20 किमी चलकर किया गया लोगों को जागरुक

छत्तीसगढ़ी भाषा को कम से कम प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने की प्रमुख मांग के साथ ही उनको राजकाज , कामकाज की भाषा बनाने के लिए मोर चिन्हारी समिती द्वारा पदयात्रा का द्वितीय चरण के तहत दर्जनों गांव के रास्ते बिलाहपुर से चकरभाठा और चकरभाठा से बिलासपुर तक पदयात्रा किया गया । यात्रा के दौरान 20 किमी से ज्यादा चलकर समिती ने लोगो को जागरुक किया गया। पदयात्रा में शामिल 81 वर्ष के नंदकिशोर शुक्ल ने बताया कि गैर मातृभाषा माध्यम में छत्तीसगढ़िया बच्चों को शिक्षा देना उनके साथ बर्बरता है , उनकी स्वाभाविक शैक्षणिक विकास को रोकना है , बालमन की ऐसी मानसिक हत्या छत्तीसगढ़ को छोड़कर पुरे हिन्दुस्तान में नही होता । क्योकि मातृभाषा में शिक्षा पाना हर बच्चे का कानुनी , संवैधानिक अधिकार है पर दुखद रुप से हमारे छत्तीसगढ़िया समाज इस वाजिब अधिकार से वंचित है , लेकिन हमारा संघर्ष लगातार जारी है । उन्होनें आगे बताया कि जनता में जागरण के लिए हमारा पदयात्रा चरणबद्ध रुप से आगे भी चलता रहेगा । यात्रा में डा. प्रदीप कौशिक , लोकेन्द्र कौशिक , संजय कुमार , राजकुमार समेत दर्जन भर लोग विभिन्न पड़ाव में शामिल हुये ।

🆅🅸🅳🅴🅾- माफ कर दो नेता जी…नशे में हो गई गलती…बिलासपुर के युवक ने मांगी माफी

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है