राजा परिवार की बहू और पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम नहीं रही, लंबे समय से चल रही थीं बीमार
बालोद : छत्तीसगढ़ के डौंडीलोहारा नगर के राजा परिवार की बहू और पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम का आज बुधवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रही थी। शुगर सहित उन्हें और भी कई समस्याएं थी। बुधवार की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें डौंडीलोहारा नगर के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीलिमा टेकाम के निधन से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर बनीं थीं विधायक
उल्लेखनीय हो कि नीलिमा टेकाम 2008 में प्रथम बार विधानसभा निर्वाचित होकर भाजपा पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। इसके पूर्व वे अविभावजित दुर्ग के समय भूमि विकास बैंक की जिला उपाध्यक्ष भी रही थीं। 2009-10 में महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति एवं शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति की सदस्य रहीं। फिर इसके बाद इन्हें 2011 में गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति एवं समनाया प्रयोजन समिति का सदस्य बनाया गया।