सरकंडा पुलिस ने नाबालिग बालक को उड़ीसा के एक गांव से और घर से लापता हुई नाबालिग बालिका को रेलवे स्टेशन से किया बरामद
बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने दो अलग-अलग परिजनों द्वारा थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर घर से गायब हुए एक नाबालिग बालक और एक नाबालिग बालिका को बरामद कर उनके परिजनों के हवाले किया हैं। इसमें से नाबालिग बालक के परिजनों ने सरकंडा थाने में उपस्थित होकर 28 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका नाबालिक बालक का किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। इसी तरह 1 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा भी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई कि उनकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है।
इन दोनों ही मामलों को विवेचना में लेकर इनकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह को दी गई। और उनके निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक बालक के लिए जिला जाजपुर उड़ीसा के अंतर्गत थाना बिंझारपुर में पुलिस की टीम भेजी गई। जहां अपहरण हुए बालक का फोटो दिखाकर पता तलाश कर ग्राम सिंगरपुर से अपहरण हुए बालक को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया।
इसी तरह 1 अप्रैल 2023 को सरकंडा थाने में ही नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाए जाने के मामले की भी जांच की गई। और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भेजी गई। इन टीमों को मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन बिलासपुर से अपहरण हुई नाबालिग लड़की को विधिवत दस्तयाब कर उसके परिजनों के शौपा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल हौदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक नरेश गर्ग,राकेश टाण्डे प्रधान आरक्षक प्रमोद जी आरक्षक मनीष वाल्मीकि, मिथिलेश सोनी, सोनू पाल राहुल सिंह संजीव जांगड़े और महिला आरक्षक जिज्ञासा कौशिक का विशेष योगदान रहा।