व्यापम द्वारा यादव संस्कृति की गलत प्रस्तुति, समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विनोद साहू । छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा यादव संस्कृति के लोकनृत्य को गलत तथ्यों के साथ प्रस्तुत करने के विरोध मे यादव समाज के द्वारा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
जी बता दे 24 जून 2023 को छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा श्रम निरीक्षक पद की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 48 में राउत नाचा को आदिवासी समुदाय का नृत्य बताया गया है जो कि एक गलत तथ्य है सर्वविदित है कि राउत नाचा छत्तीशगढ़ के यादव/ठेठवार/राउत जाति के लोगो के द्वारा कुछ विशेष अवसरो पर किया जाने वाला लोकनृत्य है
व्यापम के द्वारा छत्तीशगढ़ के यादवी संस्कृति के साथ छेडछाड़ करने और यादवो के लोकनृत्य को गलत तथ्यों के साथ प्रस्तुत करने के कारण सम्पूर्ण छत्तीशगढ़ के सर्वयादव समाज व्यथित है और इस तथ्य कि गलती पर सार्वजनिक रूप से समाचार पत्र के माध्यम से व्यापम द्वारा माफ़ी माँगा जाए ऐसी मांग यादवो समाज द्वारा किया जा रहा है
जिसे देखते हुए आज यादव समाजजनों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया! इस अवसर पर कांकेर क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष कामेश कुमार यदु,मुक्ति यदु, विनीता यदु,सद्देव यदु,देवनारायण यदु,देवेंद्र यदु आदि मौजूद थे