Chhattisgarh News – कांकेर में IED ब्लास्ट में BSF हेड कांस्टेबल शहीद, गश्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, लगातार दो दिन में दूसरी वारदात

छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को नक्सलियों के किए IED ब्लास्ट में BSF का एक जवान शहीद हो गया। दो दिन में जवानों पर इस तरह से ये दूसरा हमला है, जिसमें जवान की शहादत हुई है। एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है। मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, महला से BSF और जिला पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से गश्त पर निकली थी। इसी दौरान सदाकटोला गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर BSF के हेड कांस्टेबल अखिलेश राय (45) घायल हो गए। इसके बाद उन्हें कैंप लाया गया।
यूपी के गाजीपुर निवासी थे अखिलेश राय
कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख हेड कांस्टेबल अखिलेश राय को पंखाजूर सिविल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद जवान अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे। अफसरों की ओर से बताया गया है कि इलाके में BSF, जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस के जवान संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रहे हैं।
नारायणपुर में हुए ब्लास्ट में हुआ था जवान शहीद
बुधवार को भी राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पर हमला कर IED विस्फोट किया था। इसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य जवान घायल हुआ था।
- Petrol Diesel Price Today: जानें आज पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, नोएडा-पटना में बढ़े दाम, दिल्ली में स्थिरता
- Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, जानें आज 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
- पंचांग: आज स्कंद षष्ठी पर मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का अधिकार, इस समय करें पूजा
- आज का राशिफल : सोमवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी सफलता
- MP VYAPAM Scam: 6 साल से फरार ‘सॉल्वर’ मोहम्मद जावेद गिरफ्तार, अलीगढ़ से पकड़ा गया मास्टरमाइंड






