छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News – ‘जब हमारी सरकार थी तो भी नही होता था हमारा काम , भटकते थे दर दर’ कांग्रेस पदाधिकारियों की निकली भड़ास…कहा- चुनाव में हुई भीतरघात

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार पर कांग्रेस पार्टी का मंथन लगातार जारी है। बैठक में पार्टी के संयुक्त महामंत्रियों, सचिव स्थानीय नेताओं से हार का कारण जानने के लिए चर्चा कर रहे हैं। वहीं, पार्टी नेताओं के इस सवाल पर स्थानीय पदाधिकारियों का गुस्स फूट पड़ा और उन्होंने संयुक्त महामंत्रियों, सचिवों के सामने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में दो फाड़ की स्थिति बनी हुई है। कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगा हैं।

बैठक के दौरान कई पदाधिकारी ने हार के लिए गद्दारों को जिम्मेदार बताया है। दीपक बैज को पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान जमकर गद्दारी हुई है और इन्हीं की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है।

न​ सिर्फ दीपक बैज पर बल्कि पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री के सामने भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। बैठक के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि आपने में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। हमारी सरकार थी, तो भी हमारा काम नहीं हुआ। हमें ही ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए भटकना पड़ा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पिछले पांच साल तक यहां राज कर रही पार्टी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा पर जनता ने ऐसा भरोसा ​जताया कि पूरी कांग्रेस पार्टी महज 35 सीटों पर सिमट गई। इतना ही नहीं आधे से अधिक मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा।

बैठक में सकारात्मक बातें हुई – पीसीसी चीफ
बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पीसीसी में लगातार चार बैठकें होनी है. तमाम जिला अध्यक्ष और प्रभारियों से चर्चा कर रहे है. बैठक में सकारात्मक बातें हुई, संगठन को कैसे मजबूत करना है इस पर भी बात हुई है. बैठक में हार की समीक्षा को लेकर किये गए सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ पदाधिकारी को बोलने का मौका दिया गया, जिसमें कुछ कमी अगर रह गई तो वह भी बात निकलकर सामने आई.

कार्यकर्ताओं की नाराजगी और लिखित में शिकायत करने वाले सवाल पर की चर्चा पर दीपक बैज ने कहा कि, पार्टी में हर तरह की बातें होती है. ज्यादातर बातें सकारात्मक है. अगर कोई बात नहीं रख पाया है तो 28 दिसंबर के बाद कार्यालय में आकर अपनी बात रख सकते है. इसके अलावा हमारे प्रभारी भी सभी जिलों की विधानसभा में जाएंगे और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. हम जमीनी स्तर तक फिर से लोकसभा की तैयारी कर रहे है. भितरघात की शिकायतों पर दीपक बैज ने कहा कि, पीसीसी में बहुत लोगों पर कार्रवाई हुई है. कुछ शिकायतों पर परीक्षण कर रहे है. हमारे परिवार की बात है उसमें चर्चा जरूर करेंगे.

बता दें कि इस बैठक के बाद पार्टी के बड़े नेता प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मीटिंग होगी.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है