जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण
नारायणपुर :-27 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन गत 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत करलखा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजित किया गया था |जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने करलखा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचकर कार्यक्रम का जायजा लिया एवं उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए| उन्होंने निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद पंचायत नारायणपुर के प्रधानमंत्री आवास योजना के
हितग्राहियों के स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए| उन्होंने शिविर में उपस्थित क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सचिवों को मनरेगा के 95 दिवस के मजदूरी राशि भुगतान करने की जानकारी ली | जिला पंचायत के सीईओ श्री ध्रुव ने भवन निर्माण संबंधी मटेरियल उपलब्धता की जानकारी ली और उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों को निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए|