बिलासपुर ,महासमुंद ,जांजगीर ,कोरबा सहित, सात सीटों पे कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय, इन चार सीटों पे बना पैनल
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने अधिकतर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के चुनाव लड़ने की सहमति के बाद माना जा रहा है कि बस्तर संसदीय क्षेत्र से उतरेंगे। सुत्रों के मुताबिक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने कोरबा से ज्योत्सना महंत, जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया, सरगुजा से शशि सिंह, बिलासपुर से विष्णु यादव, महासमुंद से पूर्व विधायक धनेंद्र साहू के नाम पर सहमति बनने की । 11 सीटों में 7 सीटों पर नाम तय बताए जा रहे हैं। रायपुर सहित अन्य चार सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल रखा गया है।
इन सीटों पर संभावित नाम
बिलासपुर – कांग्रेस नेता विष्णु यादव
महासमुंद – पूर्व विधायक धनेंद्र साहू
जांजगीर- पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया
कोरबा – सांसद ज्योत्सना महंत
बस्तर – दीपक बैज
सरगुजा – शशि सिंह
रायगढ़ – विधायक लालजीत सिंह
इन सीटों पर सीईसी तय करेगी नाम
राजनांदगांव से भूपेश बघेल के चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में एक नाम और छन्नी साहू का तय किया गया है। वहीं दुर्ग में राजेंद्र साहू के नाम के साथ ताम्रध्वज साहू का नाम है। रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल को टिकट देने के बाद यहां पर वरिष्ठ नेता को आगे कर रविंद्र चौबे का नाम जोड़ा गया है।
इन सीटों पे बना पैनल
राजनांदगांव – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधायक छन्नी साहू
दुर्ग – पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र साहू
रायपुर – पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, कांकेर – बीरेश ठाकुर, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया