राहुल गांधी के पास न है मकान है…न कार…है 49 लाख का कर्ज… पास में मात्र 55 हजार रुपये नगद
राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है. इस दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है, जिसमें 4.2 लाख रुपये का सोना भी शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि करोड़ों के मालिक होने के बाद भी उनके पास न तो कार और न ही अपना घर है.
चुनाव आयोग को दी जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है. जिसमें 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपये के शेयर और 3 करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपये के म्यूचुअल फंड, 26 लाख 25 हजार 157 रुपये बैंक बैलेंस और 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं.
इसके अलावा कांग्रेस नेता ने अपने पास 11 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 रुपये की मौजूदा बाजार की कीमत की अचल संपत्ति होने की भी जानकारी दी है. जिसमें से 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये की संपत्ति उन्होंने खुद खरीदी है, जबकि 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की विरासत में मिली संपत्ति भी शामिल है.
राहुल गांधी के पास नहीं है अपना घर
कांग्रेस नेता ने अपने पास 55 हजार रुपये नकद होने की जानकारी दी है. इसके अलावा उनके पास कुल 333.3 ग्राम सोना और ज्वैलरी है. इसमें सोने की मात्रा 168.8 ग्राम है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसकी कीमत 4 लाख 20 हजार 850 रुपये बताया है. राहुल ने बताया है कि उनके पास कोई कार या अन्य किसी तरह का वाहन और कोई घर नहीं है, लेकिन उन पर 49 लाख 79 हजार 184 रुपये का कर्ज है.
उनके पास अचल संपत्ति के रूप में दिल्ली के महरौली स्थित गांव सुल्तानपुर में लगभग 3.778 एकड़ की कृषि भूमि है जो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का भी हिस्सा है. इसके अलावा गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर्स में 5,838 वर्ग फीट के वाणिज्यिक अपार्टमेंट है. जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 9.05 करोड़ रुपये है.
राहुल ने बताया कि उनकी आय का स्रोत सांसद के तौर पर आने वाला वेतन, रॉयल्टी, किराया, बांड से ब्याज और म्यूचुअल फंड से मिलने वाला लाभ है. राहुल गांधी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2021-22 में अपनी कुल कमाई का भी खुलासा किया है. 2022-23 में उनकी कुल कमाई एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपये घोषित की है, जबकि 2021-22 में उनकी आय एक करोड़ 31 लाख 4 हजार 970 रुपये थी.
कैंब्रिज यूनिर्सिटी से है M.Phil
नामांकन पत्र के अनुसार, राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री की है. इसके अलावा उन्होंने रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा में आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री की है. राहुल गांधी के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में 18 मामले दर्ज हैं. कांग्रेस नेता ने हलफनामे में अपने खिलाफ किसी अन्य आपराधिक मामले का जिक्र नहीं किया है.
उन्होंने बताया कि उन्हें मार्च 2023 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा तथाकथित मोदी समाज के खिलाफ दिए गए कथित अपमानजनक बयान के लिए आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत के एक मामले में दोषी ठहराया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. इस सजा पर 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. इस मामले में उन्होंने गुजरात के सूरत में जिला न्यायाधीश की अदालत अपील दायर की है और ये मामला अदालत के समक्ष लंबित है.