Chhattisgarh Waither : छत्तीसगढ़ में मानसून मचाएगा धूम, आज से अगले 5 दिनों तक बारिश ही बारिश
Chhattisgarh Waither : रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज से प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी फिर से बढ़ने की संभावना है, छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह के हालात 4 से 5 दिनों तक बने रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में आज से मानसून फिर होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से प्रदेश में मानसून के सक्रिय हो सकती है. दक्षिण गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम बिहार तक फैला हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना भी है.