छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Hasdeo : राजस्थान के लिए छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई की अनुमति.. सीएम भजनलाल ने जताया आभार तो विपक्ष के निशाने पर साय सरकार

Hasdeo : छत्‍तीसगढ़ में हसदेव जंगलों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। राजस्‍थान के उनके इस पोस्ट को शेयर कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि, छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलने की साज़िश… राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए।

सतत विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार…

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्थान के विद्युत गृहों के लिए कोयले की आपूर्ति हेतु हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति…— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 12, 2024

बघेल ने शेयर किया राजस्थान के सीएम का पोस्ट
इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि, हमने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने को प्राथमिकता दी इसलिए सारी अनुमतियां रोककर रखी गईं थी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम दबाव में नहीं आए। हमने एलीफैंट कॉरिडोर बनाकर खदानों को बचाया। जंगलों को बचाने के लिए ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि, 39 ख़दानों को नीलामी सूची से हटा दिया‌ जाए। अब देखिए कि, कैसे पेड़ काटने की सांय-सांय अनुमति मिल रही है।राजस्थान के सीएम सैकड़ों हेक्टेयर जंगल काटने की अनुमति शीघ्र देने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा और अडानी मिलकर हरे भरे छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलना चाहते हैं‌। हम यूं ही नहीं कहते कि भाजपा छत्तीसगढ़ का हित चाहती ही नहीं।
भूपेश बघेल की ट्वीट पढ़िए।

छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलने की साज़िश…
राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए.

हमने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने को प्राथमिकता दी इसलिए सारी अनुमतियां रोककर रखी गईं।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम दबाव में नहीं आए।

हमने एलीफैंट कॉरिडोर बनाकर खदानों को… pic.twitter.com/hQAHU5frbL— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 16, 2024

Chhattisgarh Rojgar

छत्तीसगढ़ में पति के चिता के साथ हो गई सती ! …राज का पर्दाफाश

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है