त्यौहार के दिन नरगोड़ा में पसरा मातम , पति ने पत्थर के सील से पत्नी को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने आरोपी पति को किया पुलिस के हवाले
सीपत :— रविवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर्व के दिन जहां एक ओर खुशियों का माहौल था तो वही दूसरी ओर पति पत्नी के विवाद के चलते पत्नी की हत्याकांड से नरगोड़ा में सनसनी फैल गई। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर सीपत पुलिस के हवालें कर दिया।
खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं। सीपत थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरगोड़ा निवासी टीकाराम श्रीवास पिता रामलला श्रीवास उम्र 50 वर्ष का विवाह लगभग 20 वर्ष पहले ग्राम गतौरा निवासी गिरजाबाई श्रीवास से हुआ था। विवाह के बाद पति पत्नी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा। जिस वजह से पिछले 12 वर्ष से दोनों अलग रहने लगे। पति गृह ग्राम नरगोड़ा में रहता था, वहीं पत्नी अपने 2 बच्चों को लेकर बिलासपुर में किराए के मकान में रहने लगी।
इसी बीच हरेली पर्व के दिन पत्नी पति से मिलने गृह ग्राम नरगोड़ा आई हुई थी। जहां दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। दोपहर लगभग 1 बजे पति ने पत्थर के सील से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।मोहल्लेवासी आवाज सुनकर घर की ओर गए तब पति ने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कहीं। जहां मोहल्लेवासियों ने आरोपी टीकाराम श्रीवास को पकड़कर इस घटना की सूचना सीपत पुलिस की टीम को दी। पुलिस घटनास्थल में आरोपी को पकड़कर जांच में जुटी हुई हैं।
–: आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। विधिसंवत कार्यवाही की जा रही है। :—-
नीलेश पांडेय
थाना प्रभारी सीपत