उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
नारायणपुर, 31 अगस्त 2024 // जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के मार्गदर्शन में ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन डाइट नारायणपुर में 29 और 30 अगस्त को किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के असाक्षरों को साक्षरता की ओर प्रेरित करना और उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार करना था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखनलाल धनेलिया ने 29 अगस्त को किया। प्रशिक्षण में जिले के दोनों विकासखंडों के 20 कुशल प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.पी. रावते और डाइट के प्राचार्य श्री गिरीश भास्कर ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, जिले के चिन्हांकित असाक्षरों को मार्च 2025 की परीक्षा में बैठाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना पर चर्चा की। जिला परियोजना अधिकारी श्री महेंद्र कुमार देहारी ने कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता, कानूनी साक्षरता, कक्षा संचालन, और मतदान संबंधी साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। इसके साथ ही, विकासखंड परियोजना अधिकारी ग्वाल सिंह ठाकुर ने आगामी 03 सितंबर को होने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण की जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन स्टेट रिसोर्स पर्सन श्री नारायण प्रसाद साहू, श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर और श्रीमती संजना पाल द्वारा किया गया। उन्होंने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी और प्रेरणा गीत भी
प्रस्तुत किए।