Chhattisgarh News : बस्तर में गणेश उत्सव मनाने पर जुर्माने की धमकी, गणेश बैठाने पर देना होगा 51 हजार जुर्माना
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में आदिवासियों को गणेश पर्व नहीं मनाने का फरमान जारी किया है। फरमान में कहा गया है कि अगर कोई गणेश बैठाता है तो उस पर 10 हजार 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फरमान के बाद अब ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इसकी जानकारी होने के बाद सांसद महेश कश्यप ने कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।
देखे वीडियों
होगी क़ानूनी कार्रवाई – सांसद महेश कश्यप
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान में कुछ तथाकथित समाजसेवी लोगों के द्वारा, जिन्हें राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है। उनके द्वारा हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमारे युवा पीढ़ी गणेश जी की पूजा करने के लिए उत्सुक रहती है और इससे गांव में भी अच्छा वातावरण रहता है। लेकिन उसको भी कुछ लोगों द्वारा फरमान जारी कर उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह का मामला मुझे भी सुनने को मिला है। ऐसे समाज को तोड़ने वालों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।