युवा नेता करण मधुकर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत कटौती , लो वोल्टेज व पानी की समस्या को लेकर गतौरा में चार घण्टे तक किया चक्काजाम , लिखित आश्वासन के बाद जाम हुआ समाप्त
(युवा नेता करण मधुकर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया चक्काजाम , कहा : जनता को मूलभूत सुविधा मिले , जनसमस्याओ का शासन प्रशासन त्वरित निराकरण करें)
सीपत :— विधानसभा मस्तूरी के अंतर्गत के ग्राम पंचायत गतौरावासी महीनों से विद्युत समस्या , लो वोल्टेज व पानी की कमी से परेशान है। युवा नेता करण मधुकर ने वहां के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो के साथ मिलकर चक्काजाम कर इस समस्या से जल्द निराकरण के लिए शासन प्रशासन से मांग की।
बता दें कि विकासखंड मस्तूरी के ग्राम गतौरा के जनकपहरी व व शंकर नगर वार्ड में विगत चार महीनो से वहां के ग्रामीण अघोषित विद्युत कटौती , लो वोल्टेज व पानी की समस्या से लगातार जूझ रहे है। समस्या से निराकरण के लिए कई बार शासन प्रशासन से मांग भी की जा चुकी है लेकिन ने समस्या की सुध नही ली। चक्काजाम के इसके पूर्व सभी विभागों में सूचना देने पर भी संज्ञान न लेने पर युवा नेता करण मधुकर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गतौरा के बाजार चौक में 10 से 2 बजे तक करीब 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। युवा नेता करण मधुकर ने चक्काजाम कर विभिन्न मांग प्रशासन के सामने रखा। ग्रामीणों की द्वारा मुख्य मांग थी कि गांव में अतिरिक्त दो ट्रांसफार्मर लगाया जाए तथा मंदिर परिसर में जो ट्रांसफार्मर टूटी व झुकी हुई है जिसे लगातार जीव जंतु करेंट से मौत हो रही हैं। उन्हें तत्काल विभाग द्वारा सुधार कार्य कराया जाएं और दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए। स्थिति को देख मस्तूरी नायब तहसीलदार , मस्तूरी थाना प्रभारी अश्वनी पासवान व विद्युत विभाग के मुख्य अधिकारी वहां पहुंचे। विद्युत विभाग के द्वारा 42 घंटो के अंदर ट्रांसफार्मर लगाए जाने व व्यवस्था में सुधार कार्य कराए जाने लिखित में आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।