छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News : IIT भिलाई में भगवान श्री राम पर अश्लीलता की सारी हदे पार, लोगों में आक्रोश

Chhattisgarh News : भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंड कॉमेडी के मशहूर कॉमेडियन यश राठी ने एक बार फिर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। IIT भिलाई के वार्षिक समारोह मेराज में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी की अश्लील स्पीच ने विवाद खड़ा कर दिया है।

9 नवंबर की रात आयोजित इस कार्यक्रम में यश की कॉमेडी में गालियां और अश्लील शब्दावली सुनकर मौजूद छात्राएं, प्रोफेसर और उनके परिवार असहज हो गए। कुछ लोग कार्यक्रम स्थल से उठकर चले गए, तो कुछ ने अपने कान बंद कर लिए। आयोजकों ने यश को बीच में ही रोक दिया, लेकिन इस घटना ने IIT की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्टूडेंट्स की ‘कोसा’ कमेटी करती है आयोजन
IIT BHILAI में जो एनुअल फंक्शन होता है उसका आयोजन कोसा (काउंसिल ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर) नाम की स्टूडेंट्स कमेटी करती है। इसमें 7-8 बच्चों को शामिल किया जाता है। यही बच्चे पूरे आयोजन की तैयारी, फंडिंग, आयोजन की रूप रेखा और यहां तक की गेस्ट तक का सिलेक्शन करते हैं। यश राठी को बुलाए जाने पर अब इसी कमेटी के ऊपर सवाल उठ रहे हैं।

जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
IIT BHILAI के डायरेक्टर राजीव प्रकाश का कहना है कि उन्होंने IIT BHILAI को बनाने में काफी मेहनत की है। इस अश्लील स्पीच की वजह से उसकी गरिमा और संस्कार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके लिए जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

इसके लिए उन्होंने तीन सदस्यीय प्रोफेसर की जांच टीम को गठित किया है। टीम ये पता लगाएगी कि कोसा ने यश राठी को सिलेक्ट करने से पहले क्या देखा। किस आधार पर उन्होंने उसे यहां गेस्ट के रूप में बुलाया। उसे अश्लील स्पीच देने के लिए पहले से रोका गया था या नहीं।

गर्ल्स स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेसर और उनका परिवार था मौजूद
जब यश राठी अश्लील स्पीच दे रहे थे उस समय कार्यक्रम में गर्ल्स स्टूडेंट्स, प्रोफेसर, उनका परिवार, बच्चे सभी मौजूद थे। बॉयज स्टूडेंट्स उस स्पीच पर जमकर सीटी और कमेंट्स कर रहे थे। यह देख कुछ प्रोफेसर ने अपने कान बंद कर लिए तो कुछ वहां से अपने परिवार को लेकर चले गए।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है