छत्तीसगढ़

भारत की एयरस्ट्राइक में 90 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए, और बढ़ सकती है संख्या – सूत्र

भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों से पहलगाम के कायराना आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत ने बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. बड़ी खबर ये हैं कि इस एयर स्ट्राइक में 90 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं. सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार मरने वाले आतंकियों की संख्या और बढ़ सकती है.

ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही साफ कर दिया था कि इस कायराना हमले का बदला लिया जाएगा, जिम्मेदारों और उनके आकाओं को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. देश की जनता से किए इसी वादे को पूरा करते हुए बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों ने मिलकर अंजाम दिया है. भारत के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया गया. जिन टारगेट को निशाना बनाया गया वे क्षेत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े. प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने मिशन के महत्व और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हमले केंद्रित, मापे गए थे.

लक्ष्य, जिन्हें ज्ञात आतंकी शिविर और बुनियादी ढांचे के रूप में पहचाना गया था, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित थे. सेना के बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, सैन्य या आर्थिक बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो लक्षित आतंकवाद विरोधी प्रयासों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. हमने केवल उन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया।” उन्होंने कहा कि “न्याय हुआ.”

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद ही पीएम मोदी ने भारतीय सेना को फ्री हैंड देते हुए कहा था कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कहां, कैसे और कब करनी है और लक्ष्य क्या होंगे, ये तय करने का अधिकार सेना के पास है. अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया है.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला पाकिस्तान से ले लिया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले (India Air Strike On Pakistan) किए, इन हमलों में 8 की मौत हो गई और करीब 33 लोग घायल हुए हैं.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया है उनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. भारतीय सेना ने ये सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने नपी-तुली और ‘केंद्रित कार्रवाई की है.

भारतीय सेना ने बहावलपुर में 100 किमी. , मुरीदके में 30 किमी., गुलपुर में 35 किमी., सवाई कैंप में 30 किमी. , कोटली कैंप में 15 किमी, बरनाला कैंप में 10 किमी., सरजाल कैंप में 8 किमी. अंदर, महमूना कैंप में 15 किमी. अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि बिलाल कैंप में दूरी निर्दिष्ट नहीं है.

भारतीय सेना ने साफ किया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारतीय सेना ने ट्वीट कर हमले की जानकारी देते हुए कहा “न्याय हुआ, जय हिंद”. साथ ही सेना ने ये भी साफ किया कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. पाकिस्तान पर हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर,सवाई कैंप,बिलाल कैंप,कोटली कैंप,बरनाला कैंप,सरजाल कैंप,महमूना कैंप शामिल हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘उचित जवाब’ देने का पूरा अधिकार है.

पाकिस्तानी सेना ने औपचारिक रूप से तीन शहरों पर भारत के मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, ” कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद पर तीन जगहों पर हवाई हमले किए.” नुकसान का आकलन जारी है.आगे की जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आधी रात के बाद पीओके के मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला कितना तेज था.
भारत ने बुधवार तड़के अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत अपने कई समकक्ष देशों से बात कर उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. इन देशों को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए सैन्य हमले के बारे में बताया गया.

अमृतसर, पठानकोट, अंबाला एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहां से जाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं अमृतसर एयरपोर्ट को खाली करवा दिया गया है. पठानकोट में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button