छत्तीसगढ़ के इस प्लांट में हुए फर्नेस ब्लास्ट में चार मजदूरों की हालत नाजुक

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले अंतर्गत पूंजी पथरा गांव में आज तड़के मां मनी प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया. संयंत्र में फर्नेस ब्लास्ट की चपेट में आके 4 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, घायलों में अनुज कुमार , सुधीर कुमार , रामानंद सहनी और संजय श्रीवास्तव शामिल हैं. चारों घायल मजदूर बिहार के निवासी है सुबह-सुबह ये सभी मजदूर रोज की तरह अपने काम में लगे थे. इसी दौरान अचानक फर्नेस में धमाका हुआ, जिससे वहां काम कर रहे ये चारों मजदूर चपेट में आ गए. विस्फोट से प्लांट में अफरा तफरी का माहौल हो गया था
हादसे की सूचना मिलते ही पूंजी पथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल प्लांट में काम बंद कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने में जुट गई है