छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

सालो से छत्तीसगढ़ में छूपकर रह रही थी बंग्लादेशी महिला पन्ना बीवी, बन गई थी अंजली उर्फ काकोली घोष

छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के सुपेला से दुर्ग पुलिस की STF टीम ने भिलाई में 2 साल से छिपकर रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय पन्ना बीवी भारत में अंजली उर्फ काकोली घोष के नाम से पिछले 8 साल से रह रही थी। SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि, यह महिला 5 साल पश्चिम बंगाल में और 1 साल दिल्ली में रहकर काम की तलाश में भिलाई पहुंची थी। उन्होंने बताया कि इस बीच महिला इमो एप के जरिये बांग्लादेश में अपने परिवार से बात करती थी और इन सालों में 3 से 4 बार वह बांग्लादेश भी जा चुकी थी।

अंजली सिंह के नाम से भारत में रह रही थी महिला
जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस ने सूरज साव के मकान में दबिश दी, जहां मकान में रह रही महिला से पूछताछ की गई तो उसका नाम अंजली सिंह पूर्वी दिल्ली नांगलोई का निवासी होना बताया। पहचान के लिए उसने अंजली सिंह के नाम का आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया, लेकिन पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर उसे संदेह हुआ, जिसके बाद महिला से लगातार सख्ती से पूछताछ की गई। महिला ने अपना मूल नाम पन्ना बीबी बताया जो कि दौलतपुर फुलवारी गेट बादाम ताला जिला खुलना बांग्लादेश की रहने वाली है।

कोलकाता के रेड लाइट एरिया में 5 साल रही
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि लगभग 8 साल पूर्व बिना वैद्य पासपोर्ट एवं वीजा के वह बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल जिला उत्तर 24 परगना से पश्चिम बंगाल स्थित भारत-बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर कोलकाता आ गई, जहां उसने अपना नाम अंजली उर्फ काकोली घोष बात कर कोलकाता के ही रेड लाइट एरिया में 5 साल तक अवैध रूप से रह रही थी। इसके बाद वहां से 1 साल के लिए दिल्ली चली गई। दिल्ली में रहने के दौरान उसका परिचय भिलाई की रहने वाली पूजा से हुआ। इसके बाद वो पूजा के साथ भिलाई आ गई और लगभग 2 वर्षों से सुपेला के नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में स्वयं को अंजली सिंह दिल्ली की निवासी बता कर वहां रहने लगी।

भारत में रहते हुए कई बार गई बांग्लादेश
इस दौरान भी बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी (अंजली सिंह ) द्वारा कई बार भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से बांग्लादेश आना जाना करती रही। पन्ना बीवी (अंजली सिंह) द्वारा संचालित मोबाइल फोन की जांच किए जाने पर और उसका सीडीआर निकालने पर उसके द्वारा अपने मोबाइल फोन से बांग्लादेश के लगभग एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों से पिता, भाई अन्य रिश्तेदारों से लगातार बात करना और संपर्क में होना पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मकान देने वाला सूरज साव भी गिरफ्तार
पन्ना बीवी (अंजली सिंह) को किराए पर मकान देने वाले सूरज साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूरज साव ने मकान किराए पर देने के बाद किसी भी प्रकार की कोई सूचना संबंधित थाने को नहीं दी थी, जिसके चलते सूरज को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस बंग्लादेशी नागरिक पन्ना बीबी औऱफ अंजली सिंह से पूछताछ करते हुए अन्य जानकारी भी जुटा रही है।

जिले में चल रहा सर्चिंग अभियान
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दुर्ग पुलिस लगातार अप्रवासियों को लेकर दुर्ग में एक सर्चिंग अभियान चला रही है, जिसके तहत दुर्ग जिले के 12 से ज्यादा इलाकों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया गया। इधर, पुलिस हेडक्वाटर से निर्देश मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स बनाई और पहली बार में ही यह सफलता मिली। टीम को सूचना मिली कि, सुपेला में अवैध रूप से एक बांग्लादेशी महिला जिसका नाम पन्ना बीवी है। वह अपना नाम बदलकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से रह रही है, जिसने आधार कार्ड में प्रतिरूपण कर फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button