छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

प्रमोद और पेनड्राइव मैटर को अमित शाह ने बताया फर्जी

रायपुर।  प्रमोद और पेनड्राइव मैटर को अमित शाह ने फर्जी बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. बीजेपी घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान अमित शाह ने कहा, झूठा प्रचार करने में पूरे देश में भूपेश बघेल का कोई सानी नहीं है। एक वातावरण बनाकर उन्होंने 5 साल के लिए यहां सरकार बनाई। लेकिन इसमें उन्होंने केवल घोटाले ही किए।

पिछले 5 वर्ष में कानून व्यवस्था के मामले में भी भूपेश बघेल सरकार फिसड्डी साबित हुई। इन्होंने 300 से ज्यादा वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए। हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” तैयार किया है। इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।

मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कहना चाहता हूं कि मोदी जी छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं, लेकिन भूपेश बघेल उसमें सबसे बड़ा विघ्न है। बघेल जी को डर है कि अगर यहां विकास के इतने कार्य हो गए तो उनकी कुर्सी चली जाएगी।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button