सरगुजा संभाग

कोरिया – राशि हड़पने की साजिश : भाजयुमो जिलाध्यक्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 9 अफसर और ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR दर्ज

नारायणदत्त तिवारी । बैकुंठपुर । राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में 20 लाख की अनियमितता व हितग्राही को मिली 10 लाख राशि हड़पने की साजिश रचने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष, उद्यानिकी सहायक संचालक सहित 9 अफसर व ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। अपराध दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं । पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

कोरिया जिले के ग्राम रावतसरई सोनहत निवासी प्रार्थी आनंदी सिंह पिता सोमार साय ने बागवानी मिशन की राशि में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर से की थी। शिकायत में उसने बताया था कि कटकोना स्थित निजी भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजना से 20 लाख की सामुदायिक तालाब की स्वीकृति मिली थी। इसका निर्माण कार्य उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा है। प्रथम किस्त 10 लाख हितग्राही ने व्यय किया है, जिसका विभाग ने मूल्यांकन कराया गया है। उसके बाद में शेष 10 लाख भुगतान में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने सांठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी की।

आजाक थाना बैकुंठपुर धारा 420, 467, 468, 471, 472, 474, 409, 120-बी, ईआईटीटी 66 (घ) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, धारा 3(2) (5) 3(2)(5क) एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ये हैं आरोपी
अंचल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष भाजयुमो कोरिया
विनय त्रिपाठी, सहायक संचालक उद्यानिकी कोरिया
अभय गुप्ता, उद्यान विस्तार अधिकारी बैकुंठपुर
मनहरण सिंह, तकनीकी सहायक जिला पंचायत
सत्यप्रकाश साहू, तकनीकी सहायक जिला पंचायत
शांति राजवाड़े, कर्मचारी एक्सिस बैंक चरचा निवासी
संदीप कुमार गुप्ता, निवासी फूलपुर थाना चरचा
विशाल कुमार त्रिपाठी, निवासी नौगई सोनहत
विनायक ट्रेडर्स एंड सप्लायर फर्म एवं संचालक बैकुंठपुर

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है