राजधानी रायपुर मे बांग्लादेशियों की शामत, 40 संदिग्ध परिवार गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में अब तक 40 संदिग्ध बांग्लादेशी परिवारों की पहचान की गई है, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में रह रहे हैं। जांच में सामने आया है कि अधिकांश बांग्लादेशियों का कनेक्शन पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के मुंबई और नागपुर से है। ऐसे में पुलिस नागपुर संपर्क रखने वालों पर विशेष निगरानी रख रही है। पकड़े गए लोगों के मोबाइल की जांच में सामने आया कि वे वाट्सएप, फेसबुक कॉलिंग जैसी इंटरनेट सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कॉल ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।
फर्जी तरीके से आधार अपडेट कर बने राज्य के निवासी
अब तक पकड़े गए बांग्लादेशियों के आधार कार्ड पश्चिम बंगाल के निकले हैं। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पहले वे पश्चिम बंगाल में पहचान बनाते हैं, फिर देश के अन्य राज्यों में जाकर खुद को स्थानीय नागरिक दिखाते हैं। कई ने आधार को अपडेट कराकर छत्तीसगढ़ निवासी बनवा लिया है।
घनी बस्ती और स्लम एरिया में रहन-सहन
अधिकतर संदिग्ध टिकरापारा थाना क्षेत्र के धरमनगर, संजय नगर, गोकुल नगर और बोरियाखुर्द में रह रहे हैं। बिरगांव के गाजीनगर में भी उनकी मौजूदगी की आशंका है। लंबे समय से रह रहे लोग अब स्थानीय भाषा भी बोलने लगे हैं। हाल ही में टिकरापारा से पकड़े गए 13 बांग्लादेशियों में एक नाबालिग छत्तीसगढ़ी में बात करता पाया गया।
छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों को पकड़ने चलेगा ‘जय छत्तीसगढ़’
छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के लिए बड़ा कदम उठाया है. गृह विभाग ने इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 जारी किया है, जिस पर आम जनता संदिग्ध घुसपैठियों की जानकारी साझा कर सकती है.
टोल फ्री नंबर जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने टोल फ्री नंबर 18002331905 जारी किया है. संदिग्ध दिखने वाले और अलग भाषा शैली के लोगों की पहचान कर आम लोग इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस प्रदेश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी. बता दें कि इसके पहले ही सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने STF का गठन कर चुके हैं.
‘जय छत्तीसगढ़’ अभियान
वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसे लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों को को पकड़-पकड़ कर वापस भेजा जाएगा. छत्तीसगढ़ से घुसपैठियों को बाहर निकालने जय छत्तीसगढ़ के नाम से अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जितने भी घुसपैठी है उनको पकड़ने के लिए नंबर जारी किया गया. लोगों के बीच घुसपैठियों को लेकर बहुत चर्चा होती है, इसके लिए विभाग के द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया.
लोगों से की अपील
विजय शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ लोगों के पास यदि जानकारी हो तो पुलिस तक सूचना जरूर पहुंचाएं, टोल फ्री नंबर का उपयोग करें. सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके बाद जिलेवार तरीके से कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई करने के लिए STF का गठन किया गया.