राशन कार्ड ब्लॉक : अब छत्तीसगढ़ के 34 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन

छत्तीसगढ़ के 34 लाख से ज्यादा लोगों का राशन का आज से ब्लॉक हो जाएगा. वो शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन नहीं ले पाएंगे. इस फैसले से फर्जी राशन कार्ड धारियों पर भी लगाम लगेगा.
34 लाख लोगों का राशन कार्ड ब्लॉक
केंद्र सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों के कार्ड सदस्यों को ई-केवाईसी कराने के लिए 30 जून तक अंतिम समय दिया था. अब तक इसको आगे बढ़ाने संबंधित कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है. इस कारण 34 लाख से ज्यादा लोगों को दुकानों से राशन नहीं मिल पाएगा. पहले ही जबकि विभाग की ओर से जारी निर्देश में ई-केवाईसी की समय-सीमा तय कर दी गई थी. इसमें इसके कारण अब लाखों सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इस फैसले से फर्जी राशन कार्ड धारी सदस्यों पर भी लगाम लगेगा.
छत्तीसगढ़ में 81 लाख राशन कार्ड धारी
प्रदेश में 81 लाख 63 हजार 666 राशन कार्ड है. जिसमें पंजीकृत सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 61 हजार 287 है. अब तक 34 लाख 95 हजार 058 लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है. विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक 2 तरह से ए KYC करवाया जा रहा था.
ऑनलाइन ई-केवाईसी
यह प्रक्रिया आमतौर पर तेज़ और सुविधाजनक होती है, क्योंकि इसे घर बैठे ही पूरा किया जा सकता है.
ऑफलाइन ई-केवाईसी
इसमें भौतिक दस्तावेजों का उपयोग करके पहचान सत्यापित की जाती है, जैसे कि आधार पत्र की फोटोकॉपी या अन्य पहचान प्रमाण.
सरकार के आदेश के तहत पंजीकृत प्रत्येक कार्ड सदस्य को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य था। अब केवाईसी नहीं कराने वाले लोगों को अपात्र मान लिया जाएगा। इस तरह उनका नाम भी ऑनलाइन सिस्टम में ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिसके बाद सिस्टम में केवाइसी कराने वाले सदस्यों को ही उचित मूल्य की दुकान से राशन मिल पाएगा.
फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड होंगे खत्म
e-KYC के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि केवल वास्तविक और योग्य लाभार्थी ही राशन का लाभ उठाएं. कई बार एक ही व्यक्ति के पास कई राशन कार्ड होते हैं या ऐसे लोगों के नाम पर राशन जारी होता है जो वास्तव में हैं ही नहीं. e-KYC इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने में मदद करता है.