Chhattisgarh : UP के फेरी वालो नें घर में अकेली पा लड़की से की दुष्कर्म की कोशिश

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में फेरी वाले ने घर घुसकर लड़की से रेप की कोशिश की है। घटना 30 जून की दोपहर की है। युवती को घर में अकेले देख फेरी वालों की नियत बिगड़ गई और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता के मुताबिक, दोपहर के समय दो लोग फेरी वाले बनकर उसके घर पहुंचे। वे घर के अंदर तक चले गए। उन्होंने गैस चूल्हा बेचने की बात की। युवती के मना करने पर एक आरोपी ने उसे अकेला पाकर खुद के कपड़े उतारे अपना प्राइवेट पार्ट लड़की के मुंह में डालने का प्रयास किया।
पीड़िता ने ये भी बताया कि तबीयत ठीक नहीं से उसमें ताकत नहीं थी, आरोपी ने उसे धकेला भी। इस दौरान दूसरा आरोपी बाहर खड़ा रहा। युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बाहर खड़े युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। आरोपी आदिल को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, वह यूपी के मेरठ का रहने वाला है।

पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि दोपहर 12 बजे गैस चुल्हा वाले आए थे, जबरदस्ती खरीदने की बात कह रहे थे, जब मैने मना किया तो मेरे साथ जबरदस्ती करना चाह रहे थे। मैं बीमार थी, शरीर में ताकत नहीं था तो धकेल दिया और अपना कपड़ा खोलकर प्राइवेट पार्ट मेरे मुंह में डालने की कोशिश कर रहा था, तो मैं जोर-जोर से चिल्लाई तब आसपास वाले तब वह भाग गया, अभी तक एक पकड़ में आया है।
एक आरोपी गिरफ्तार,दुसरे की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक 70 से अधिक संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। उनकी पहचान की जांच की जा रही है।