Chhattisgarh : टोनही के शक में हंसिए से वार कर महिला की ले ली जान, तीन गिरफ्तार

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के थाना अंतर्गत ग्राम खैरबना में अंधविश्वास और टोनही प्रताड़ना का एक और वीभत्स मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की उसके पड़ोसियों ने नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मृतका की पहचान मोहिनी साहू के रूप में हुई है, जिनकी लाश 26 जून को उनके घर में खून से लथपथ पाई गई थी।
आरोपियों के कबूला अपन जूर्म
पूछताछ के दौरान मृतका की पड़ोसी सविता साहू (39 वर्ष), उसकी बेटी जसिका साहू (19 वर्ष) और भतीजा दीपेश साहू (24 वर्ष) पर पुलिस को संदेह हुआ। सायबर सेल व थाना खैरागढ़ की संयुक्त टीम ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, तो वे लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन साक्ष्य और परिस्थितिजन्य तथ्यों के आधार पर जब पूछताछ को गहन किया गया, तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि, मृतका मोहिनी साहू अक्सर सविता साहू को ‘टोनही’ कहकर बदनाम करती थी, जिससे सविता मानसिक रूप से क्षुब्ध और अपमानित महसूस कर रही थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन, 26 जून को दोपहर करीब 2 बजे जब मोहिनी अपने घर में अकेली थी, तब सविता, जसिका और दीपेश छत के रास्ते से घर में घुसे। सविता और जसिका ने गाय बांधने वाली गेरुआ रस्सी से मोहिनी का गला घोंटा और पीछे से दीपेश ने धारदार हंसिए से उसके गले और चेहरे पर कई बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों आरोपी अपने घर लौट आए और खून से सने कपड़े व शरीर को धो लिया। पूछताछ के दौरान वे खुद को घटना के समय खेत में होना बता रहे थे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।