Chhattisgarh : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू

Chhattisgarh : रायपुर सहित प्रदेश के 40 लाख वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने का काम अब भी जारी है, इसके लिए परिवहन-ट्रैफिक अधिकारियों ने सड़कों पर ही कैंप लगाना शुरू कर दिया है। चौक-चौराहों में अभियान चलाकर वाहन स्वामियों को HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बात करे राजधानी रायपुर की तो अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है। यातायात और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अब तक 111 वाहनों से जुर्माना वसूला है। पुलिस ने दो और तीन पहिया वाहनों से 1,000 रुपए, चार पहिया वाहनों से 2,000 रुपए और मध्यम और भारी वाहनों से 3,000 रुपए तक जुर्माना वसूला है।
अधिकारियों की माने तो नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए सड़कों में ही कैंप लगाया जा रहा है। डिटेल लेकर ऑनलाइन नंबर प्लेट अप्लाई करवाई जा रही है। रायपुर की सड़कों में अभियान चलाकर विभागीय अधिकारियों ने 350 से ज्यादा वाहन स्वामियों की नंबर प्लेट को ऑनलाइन बुक किया है।