छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ के इस मंत्री से बच्चों से कहा पढ़ लिख लो नहीं तो कवासी लखमा जैसे होगी स्थिति

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि पढ़ना-लिखना हर किसी को आना चाहिए, कोई पढ़ा लिखा नहीं होगा तो लखमा जैसे ही स्थिति बनेगी.

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, पुस्तकें और गणवेश प्रदान कर स्कूल में प्रवेश दिलाया. उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर “नेवता भोज” में भी भाग लिया और वृक्षारोपण कर शिक्षा के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

मेरिट में आए छात्रों का सम्मान
इस साल बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के दो छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है. उन्हें सम्मानित किया गया. शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में 15 नवप्रवेशी बच्चों को चिह्नित कर उन्हें निशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, रोली-चंदन और मिष्ठान देकर विद्यालय में औपचारिक रूप से प्रवेश दिलाया गया।

Chhattisgarh News । गजब ढ़ा दिए कलेक्टर साहेब, कामचोर कर्मचारियों की ऐसे ली क्लॉस

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button