Chhattisgarh : शराब के नशे में क्लास में बच्चों संग किया डांस, मास्टर साहब किए गए सस्पेंड

Chhattisgarh : शराब के नशे में चूर होकर स्कूल के क्लासरुम में नाचने वाले प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि प्रधान पाठक शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचा और क्लास में जा घुसा. क्लास में आए छात्रों से कहा कि वो नाचें. प्रधान पाठक के कहने पर क्लास के बच्चे नाचने को मजबूर हुए. प्रधान पाठक ने बच्चों के क्लास में डांस किया. प्रधान पाठक के डांस का वीडियो वायरल हुआ और मामला जिला शिक्षा अधिकारी के कानों तक पहुंचा. जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो की पुष्टि करने के बाद आरोपी प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है.
देखे वीडियों
डांसर मास्टर साहब सस्पेंड
जिस शराबी शिक्षक पर कार्रवाई हुई है वो शिक्षक वाड्रफनगर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर में पदस्थ है. आरोप है कि शराब पीकर वो स्कूल पहुंचा और मोबाइल फोन पर गाना बजाकर नाचने लगा. आरोपी शिक्षक ने बच्चों से भी कहा कि वो नाचें. शिकायत सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अफसर को जांच सौंपी. जांच के बाद डीईओ ने प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की. निलंबन का आदेश भी तत्काल जारी कर दिया गया.